सरगुजा प्राधिकरण की बैठक, सीएम जशपुर रवाना, उपचुनाव पर दिया बयान, कहा-‘बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे’

रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के लिए…जशपुर के लिए रवाना हो चुके हैं…बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि..सरकार बनने के बाद प्राधिकरण का पुनर्गठन हुआ है|

मंगलवार को जशपुर जिले से शुरुआत कर रहे हैं…बता दें कि…पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सरगुजा और बस्तर प्राधिकरण का गठन किया गया था….वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में तीन प्रत्याशियों के फॉर्म खरीदने पर कहा कि|

ये कांग्रेस का मामला है…हम विपक्ष को मजबूत मानकर चल रहे हैं…रायपुर दक्षिण में लगातार बीजेपी जीत रही है…इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विधायक रह चुके हैं…इस उपचुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी भारी मतों से जीतेंगे|