गिफ्ट पार्सल के नाम पर, कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर महिला से लाखों की ठगी
बिलासपुर| छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक महिला साथ गिफ्ट पार्सल मिलने का झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है| जालसाजों ने कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर महिला के नाम से आए पार्सल में गैर कानूनी सामान मिलने के नाम पर डरा धमका कर उससे कई किश्तों में लाखों रुपए का चूना लगा दिया| वहीं लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने अब पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है| फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है|
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र का है| जहां बंधवापारा निवासी प्राची उपाध्याय को 26 सितंबर 2024 को अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया| फोन करने वाले ने खुद को कस्टम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और कहा कि उनके नाम से कोई गिफ्ट पार्सल आया है| महिला को लगा कि उसका कोई ऑनलाइन ऑर्डर किया गया प्रोडक्ट पार्सल में आया होगा या किसी कंपनी से ऑफर पर मिलने वाला गिफ्ट पार्सल आया होगा| स्कैमर्स ने पार्सल को छुड़ाने के लिए महिला को लिंक व बैंक खाता नम्बर भेजा और उनके झांसे में आकर महिला ने कुछ रुपए दिए गए लिंक से जाकर ट्रांसफर कर दिए|
अब स्कैमर्स महिला को पार्सल में गैर कानूनी सामान होने की बात कहकर पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी के नाम पर डराने लगे| इससे महिला डर गई, जिसका फायदा उठाते हुए जालसाजों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया| महिला ने डर में आकर कई किश्तों में 5 लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन ब्लैकमेल करना बंद नहीं हुआ| आखिर में इससे परेशान होकर प्राची (पीड़िता) ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है| फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|