चक्रवात दाना का खौफ…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें तीन दिन रहेंगी रद्द, देखें पूरा शेड्यूल
बिलासपुर| अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान दाना बंगाल की खाड़ी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के दीघा समेत तटवर्ती शहरों से टकरा सकता है। इसका असर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों में भी हुआ है। रेलवे के मुताबिक चक्रवाती तूफान की वजह से ओडिशा और विशाखापट्नम के समुद्री तट तक जाने वाली 14 ट्रेनें आगामी तीन दिन रद्द रहेंगी। गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जबकि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और सूरत ब्रम्हपुर एक्सप्रेस को बुधवार को रद्द रखा जाएगा। इसके अलावा 7 ट्रेन बुधवार को, 2 ट्रेन गुरुवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा 26 व 29 अक्टूबर को भी एक-एक ट्रेन रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें रद्द की गईं
- ट्रेन नंबर 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को।
- ट्रेन नंबर 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
24 की रात या 25 की सुबह समुद्र तट से टकरा सकता है तूफान
मौसम विभाग ने इस दौरान 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की आशंका जताई है। इसलिए दोनों राज्य सरकारों ने मंगलवार को तटवर्ती इलाके खाली कराने शुरू कर दिए। तूफान 24 अक्टूबर की मध्य रात्रि या फिर 25 की अल सुबह पुरी तट से टकराएगा। पुरी से मंगलवार को 3 हजार से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है। होटल की बुकिंग चार दिन रोक दी गई है। पूरे शहर में सन्नाटा है। हालांकि कार्तिक स्नान के लिए आईं करीब पांच हजार महिलाओं को नहीं हटाया गया है। उन्हें सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया है। 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेजों की 25 तक छुट्टी कर दी गई है। जबकि कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द हो गई हैं। हालांकि इस दौरान मंदिर में होने वाले सभी पूजा विधान अपने समय पर होंगे। लेकिन, श्रद्धालुओं से 25 अक्टूबर तक नहीं आने की विनती की गई है।