जीएसटी की टीम ने व्यवसायी के यहां मारा छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत
कोरबा। जीएसटी चोरी के मामले में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कोरबा में कल देर शाम छापा मारा है। टैक्स नहीं पटाए जाने की शिकायतों पर जांच हेतु जीएसटी की टीम चावल व्यवसाय के गोदाम में पहुंचकर जांच कर रही है।
कोरबा जिले में थोक विक्रेताओं द्वारा बड़ा कारोबार करने के बावजूद भी जीएसटी चोरी की शिकायतें पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। कोरबा जिले के कोसाबाड़ी मार्ग में एक बड़े चावल व्यवसायी का गोदाम है तथा रविशंकर नगर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठान है। दोनों जगह पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कल मंगलवार देर शाम एक साथ दबिश दी। टीम ने दस्तावेजों की जांच की तथा स्टॉक चेक किया।
बता दे की सरकार ने गुड्स एंड सर्विस को लेकर टैक्स की व्यवस्था पिछले साल लागू की है और कई प्रकार के अलग-अलग स्लैब टैक्स हेतु तय किए हैं। व्यापारियों के द्वारा लगातार नियमों को तोड़कर टैक्स चोरी की जा रही है। दीपावली से ठीक पहले पड़े छापे से कोरबा शहर के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।