रात को चुपके से आता था चोर, लेकर जाता था महिलाओं का कुछ ऐसा सामान, सुनकर हिल जाएगा दिमाग

जशपुर| छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसे शौक थोड़े अजीब है| वो गाड़ी, सोना, चांदी या बर्तन नहीं चुरा था, उसे कुछ और ही पसंद था| दरअसल, ये चोर महिलाओं की साड़ी, पेटीकोट और अंडर गार्मेंट चोरी किया करता था| नारायणपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है| दरअसल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर ने नारायणपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी| उन्होंने बताया कि वे रानीकोम्बो इलाके में रहते हैं| कुछ दिन पहले वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए शहर से बाहर गए हुए थे| 18 अक्टूबर को जब वे वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था|

अधिकारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घर लौटे से सामान बिखरा हुआ था| इतना ही नहीं कमरे के अंदर की अलमारी में रखा 7 नग साड़ी किसी अज्ञात शख्स ने चोरी कर लिया था| पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर| इसके बाद जांच शुरू की गई|

पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी चिटकवाईन गांव का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है| इस सूचना पर फौरन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया| फिर उसे पुलिस थाना लाया गया| पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना के दिन उसके ही अधिकारी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 नग साड़ी की चोरी की थी|

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ 7 नग साड़ी को जब्त कर लिया है| आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर उसने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था| उसने बताया कि वह पिछले 4 साल से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज समेत अंडर गार्मेंट की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचता था| अक्सर पूर्णिमा की तिथि में वह चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था| पहले कभी वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया|