बिलासा एयरपोर्ट में जल्द होगी नाइट लैंडिग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी हाईकोर्ट को जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर| बिलासा बाई केविंटन एयरपोर्ट में नाइट लैंडिग सहित फ्लाइट की सुविधा जैसी कई समस्याओं को देखते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। इसकी सुनवाई भी काफी समय से चल रही है। इस पर हाईकोर्ट गंभीर है और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर करने एयरपोर्ट अथॉरिटी से जानकारी मांगी थी। सुनवाई में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि अब जल्द ही बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए दक्षिण कोरिया से मशीनें मंगाई जा रही है। जो जल्द आ जाएगी और नाइट लैंडिंग पर काम होगा।
बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बिलासा एयरपोर्ट में सुविधाओं को लेकर याचिका की सुनवाई चल रही है। याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु के बेंच में चल रही है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों ने कोर्ट को बताया कि बिलासा एयरपोर्ट में विमानों के नाइट लैंडिंग के काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए जरूरी उपकरण डीवीओआर दक्षिण कोरिया से मंगा लिया है। एक मशीन एयरपोर्ट प्रबंधन को उपलब्ध करा दी गई है। इसके असेंबलिंग का काम चल रहा है।
राज्य शासन ने भी दिया जवाब
राज्य शासन से भी हाईकोर्ट ने सेना से एयरपोर्ट के लिए अथॉरिटी को जमीन के विषय में जानकारी मांगी थी। इस पर राज्य शासन की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय से लॉ अफसरों के माध्यम से बताया गया कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सेना से 287 एकड़ जमीन लेना है। सैन्य अफसरों और मुख्यालय से इस संबंध में सहमति बन गई है। राज्य शासन की ओर से यह बताया गया कि जल्द ही एयरपोर्ट की समस्या दूर होगी|