महतारी वंदन योजना का लाभ लेने महिलाओं को एक और मौका, जल्द भरे जाएंगे फार्म

रायपुर| छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने अपने वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये देने की बात कही थी। फार्म भी भरे और महिलाओं को रुपये भी मिले। लेकिन बहुत सी महिलाएं इस योजना से जुड़ नहीं पायी थी किसी न किसी कारणवश योजना का फार्म नहीं भर पाए थे और इस योजना से वंचित थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से फार्म भरने मौका देगी और इस योजना से पात्र महिलाएं जुड़ पाएंगी।

बता दें, महतारी वंदन योजना का लाभ मिलते 10 माह हो चुके हैं। इस बीच विभाग की मंत्री ने मीडिया को इसी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बार फिर से आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा। इसके साथ ही फिर से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

महतारी वंदन योजना जब शुरू की गई थी तो उस समय बहुत बड़े पैमाने पर फार्म भरे गए थे। उस समय लगभग 70 लाख महिलाओं ने फार्म भरा था। फार्म में पात्र-अपात्र का लिस्ट जारी किया गया और पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार की राशि उनके अकाउंट में दी जाती है।

जब महतारी वंदन योजना का फार्म भरा गया था तब समय सीमित था ऐसे में बहुत सी जरूरतमंद पात्र महिलाओं ने आवेदन नहीं किया था। जब तक आवेदन का उन्हें पता चला तब तक अंतिम तिथि हो गई थी। ऐसे में इन पात्र व जरूरतमंद महिलाओं को लाभ देने के लिए सरकार एक और अवसर देगी और इसके लिए जल्द ही फार्म स्वीकार किया जाएगा।