अमेरिका में वोटिंग के दिन जमकर देखा गया पोर्न, एडल्ट वेबसाइट ने बताया आंकड़ा

अमेरिका| अमेरिका में वोटिंग के दिन लोग इंटरनेट पर क्या देख रहे थे। इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बेहद दिलचस्प खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक पांच नवंबर को अमेरिका के लोग पोर्न देख रहे थे। एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने इस दिन अपने ट्रैफिक में 7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया। खास बात यह रही कि यह ट्रैफिर ब्लू और रेड दोनों स्टेट्स में दर्ज किया गया है। जहां ब्लू स्टेट्स डेमोक्रेट्स समर्थक माने जाते हैं वहीं, रेड स्टेट्स को रिपब्लिकन को समर्थन देने वाला माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक एडल्ट वेबसाइट पर सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच सबसे ज्यादा लोगों ने विजिट किया।

अमेरिकी चुनाव के दिन अलग-अलग राज्यों में लोगों ने अलग-अलग की-वर्ड्स का प्रयोग किया। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक जहां कैलिफोर्निया में यूजर्स ने ‘थिक एंड कर्वी’ सर्च किया, वहीं कोलोराडो में ‘नो नट नवंबर’ सर्च किया गया। फ्लोरिडा में ‘मागा’ सर्च किया गया। बता दें कि मागा मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का शॉर्ट फॉर्म है, जो नारा डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था। यह आंकड़े तीन नवंबर से छह नवंबर के बीच के हैं। वहीं, स्विंग स्टेट्स में भी लोगों ने अलग-अलग शब्दों से पोर्न ढूंढा। पोर्नहब के मुताबिक वॉशिंगटन, व्योमिंग, न्यू मैक्सिको, नॉर्थ डकोता और साउथ डकोता ने अलग-अलग की वर्ड्स से सर्च किया। मिनेसोता, लोवा, मिसूरी, लुइसियाना, इलिनॉयन और ओहियो भी पीछे नहीं रहे। इसके अलावा टेनेसी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड में लोगों का अलग-अलग टेस्ट नजर आया।

पोर्नहब 14 राज्यों से कोई भी आंकड़ा नहीं जुटा पाया। वजह, इन राज्यों में यह एडल्ट कंटेंट वेबसाइट प्रतिबंधित है। यह राज्य हैं अल्बामा, अरकंसास, लदाहो, इंडियाना, कंसास, केंटुकी, मिसिसिपी, मोंटाना, नेब्रास्का, नॉर्थ कैरोलीना, ओकलाहोमा, टेक्सा, ऊटा और वर्जीनिया है। हालांकि, वेबसाइट ने चुनाव की शाम 6 बजे से आधी रात तक 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की। वजह, तमाम लोगों ने रियल टाइम रिजल्ट देखने के लिए पोर्न वेबसाइट्स को बंद कर दिया।