दुर्ग जिले के इस थाने में धरना प्रदर्शन के बाद दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। दुर्ग जले के भिलाई कोहका स्थित एक मंदिर के पुजारी को गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी रविन्द्र राय, दिनेश राय उर्फ टिल्ला निवासी कोहका के खिलाफ धारा 191 (1), 296, 351 (2), 3 (5) का अपराध दर्ज करते हुए जांच में लिया है। बता दें कि अपराध दर्ज करने को लेकर मंदिर पुजारी और आम जनता ने थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए थे। काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद आखिरकार अपराध दर्ज कर लिया गया। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।
पुरानी बस्ती कोहका दक्षिणेश्वर हनुमान मंदर के पुजारी श्रीराम पाण्डेय (38 वर्ष) पिता स्व. देवनारायण पाण्डेय ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वे दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर कुरूद रोड कोहका में पुजारी का काम करते है। दिनांक 12/11/2024 के शाम 6 बजे में कुरूद रोड कोहका दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में रोजाना की तरह पूजा-पाठ करने के लिए गया था तथा पूजा करने के लिए तैयारी कर रहा था।
शाम करीबन 07:45 बजे मेरे पड़ोस में रहने वाले रविन्द्र राय एवं दिनेश राय उर्फ टिल्ला दोनो भाई मंदिर के पास आये और मुझे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। मना करने पर दोनों एक राय होकर आक्रोश में आकर माँ बहन की अश्लील गाली गलौज करने लगे। मना किया तो रविन्द्र राय पास में रखे इंट का टुकड़ा उठाकर तथा दिनेश राय उर्फ टिल्ला अपने पास रखे चाकू से मार दूंगा कहकर दोनो धमकी देकर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गय थे. आसपास के श्रद्धालुयों की भीड़ को देखकर वहीं से भाग गये।