पीएम ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, 235 छात्र-छात्रओं को मिली नगद राशि

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को नेहरु सांस्कृतिक सदन सेक्टर-1 में बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें प्रेरित करने प्रतिभा सम्मान समारोह तथा सेल एवं प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में इस वर्ष चयनित 235 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इनमें से 128 छात्र एवं 107 छात्राएंहैं। जिसमें 80 छात्र-छात्राएं आरक्षित वर्ग के हैं तथा 115 इंजीनियरिंग के, 52 मेडिकल के, 9 स्नातकोत्तर के तथा 59 अन्य पाठ्यक्रम के विद्यार्थी हैं।

बता दें भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली यह छात्रवृत्ति एक अनूठी पहल का परिणाम है। यह छात्रवृत्ति, भारत के एकीकृत इस्पात संयंत्रों को सर्वोत्कृष्ट निष्पादन हेतु प्रदान की जाने वाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ मिलने वाली राशि से अर्जित ब्याज से दी जाती है। ज्ञात हो कि बीएसपी ने प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री ट्रॉफी का ख़िताब अब तक 11 बार जीता है। इस बार छात्रवृत्ति के लिए सभी श्रेणियों में इस वर्ष कुल 262 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 235 का चयन किया गया। इस योजना में इस वर्ष कुल 36.27 लाख रुपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई।

पहली श्रेणी प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति की है, जिसके अंतर्गत छात्रवृत्ति के रूप में 75 छात्र-छात्राओं को रू. 25000/- वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जा रही है। इस छात्रवृत्ति के पात्र वे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे आईआईएसईआर, आईआईएम, एआईएमएस, आईआईटी, एनआईटी, नेशनल लॉ कॉलेज, सीए, सीएमए, निफ्ट, एनडीए आदि में प्रवेश लिया है। यह योजना 2004-05 में प्रारंभ की गई है। दूसरी श्रेणी के अन्तर्गत प्रधानमंत्री ट्रॉफी की योजना के तहत 159 छात्र-छात्राओं को तकनीकी या ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में 11000/- रुपये प्रदान किये  जाते हैं। इन छात्रवृत्तियों का चयन 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के आधार पर किया जाता है। तृतीय श्रेणी सेल छात्रवृत्ति, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की संख्या के आधार पर दी जाती है। तकनीकी क्षेत्र के लिए 3000/- रुपये व ग़ैर तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए 1800/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है।

सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट रिवार्ड का एक साथ वितरण
इस कार्यक्रम की रुपरेखा मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस वर्ष प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट रिवार्ड का वितरण एक ही मंच से किया गया। मेरिट रिवार्ड के लिये छात्रों का चयन सीबीएसई, छत्तीसगढ़ बोर्ड व अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर तथा 8वीं के लिए टीक्यूटी के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाता है। इस श्रेणी में 37 छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिनमें से 4 छात्र खदान समूह से हैं। कार्यक्रम के अंत में सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 की प्रिंसिपल सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता नमिता देशपांडे व शिक्षिका सुश्री महुवा चटर्जी ने किया।

छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं को चीफ गेस्ट ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंनें महाभारत के दौरान श्री कृष्ण और कर्ण के बीच वार्तालाप के एक अंश की चर्चा करते हुए जीवन में किये गए संघर्षों से स्वयं को प्रत्येक चुनौती के साथ उत्कृष्ट बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं जैसे एआई का उपयोग कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और देश के भविष्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने सारगर्भित तरीके से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि उनका अपनी शिक्षा-दीक्षा के प्रति सतत् प्रयासरत रहने के लिए उत्साह वर्धन भी करती है।

दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वागत गीत सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सेक्टर-10 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल छात्रवृत्ति एवं मेरिट अवार्ड के बारे में सभा को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक अजय कुमार चक्रबर्ती, पवन कुमार, बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक अरुण कुमार, ऑफिसर्स एसोशियेशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, ओए के महासचिव परविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, ओए एवं एससी-एसटी एसोसिएशन के सदस्य पुरस्कार विजेता और उनके माता-पिता उपस्थित थे।