सोफा ठीक करने आया बढ़ई, देखते ही प्यार में पड़ गई मालकिन, भेजने लगी मैसेज, सगाई करके ही मानी!

न्यूयॉर्क| कई बार हमारे साथ भी ऐसा होता है कि हम किसी ऐसे शख्स के साथ टकरा जाते हैं, जिसे हम अजनबी समझकर दोस्त बना लेते हैं| वक्त के साथ-साथ हमें पता चलता है कि वो हमारा ही रिश्तेदार है पर हमने उसे कभी देखा नहीं होता| कुछ ऐसा ही हुआ एक लड़की के साथ, जो एक ऐसे शख्स के साथ प्यार में पड़ गई, जिसे उसने घर पर काम करने के लिए बुलाया था|

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने घर पर काम करने आए बढ़ई को देखकर लड़की उस पर फिदा हो गई| वो जिस काम के लिए आया था, वो तो नहीं हुआ| शख्स ठीक से घर से बाहर भी नहीं गया था, तब तक लड़की ने उसे डेट के लिए प्रपोज़ कर दिया| मज़े की बात तो ये है कि उनका ये रिश्ता दो साल से हंसी-खुशी चल भी रहा है|

सोफा फिक्स करने के लिए बुलाया था बढ़ई
ये कहानी 29 साल की हेली मिल्सटीन और 35 साल के हाइमी की है| हेली ने बताया कि उसकी मुलाकात अपने मंगेतर यानि हाइमी से बिल्कुल अलग तरीके से हुई| उसने अपने घर के सोफे को फिक्स करने के लिए साल 2021 में हाइमी को एक हैंडीमैन ऐप (स्किल्ड लेबर देने वाला ऐप) से बुक किया था| अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाली हेली बताती हैं कि उन्होंने हाइमी को उनकी क्यूट पिक्चर देखकर ही हायर किया था| हाइमी भी बताते हैं कि उन्होंने हेली की पिक्चर देखने के बाद ही ये कॉल ली थी, वरना वो बेहद थके हुए थे और घर जा रहे थे|

हेली का कहना है कि वो उस समय वर्क कॉल पर थी, जब हाइमी फर्नीचर फिक्स कर रहा था| हालांकि ये काम हो नहीं पाया क्योंकि उनके पार्ट्स पूरे नहीं थे| हाइमी ने पार्ट्स होने पर मैसेज करने के लिए कहा, पर जैसे ही हाइमी घर से बाहर निकला हेली ने उससे मैसेज में पूछा- क्या तुम सिंगल हो? वे उसी रात मिले और उनकी डेटिंग का सिलसिला चल पड़ा| जुलाई, 2023 में उन्होंने सगाई कर ली और जल्दी ही शादी का भी प्लान कर रहे हैं| हेली का कहना है कि डेटिंग ऐप्स के बजाय यूटिलिटी ऐप से भी आपको अच्छा रिश्ता मिल सकता है|

रीसेंट पोस्ट्स