व्यापारियों ने महामाया सब्जी मंडी कुम्हारी में आवश्यक मांगों को लेकर अजय भसीन के नेतृत्व में मंडी बोर्ड प्रबंधक महेन्द्र सवन्नी से की मुलाकात

भिलाई। महामाया सब्जी मंडी कुम्हारी के अध्यक्ष श्रीलक्षमण प्रसाद, विष्णु साहू, संतोष, कल्लू, करण व चेम्बर मंत्री दिलीप, सरमद इमाम व कार्यालय प्रभारी सुनील मिश्रा एवम अनेक पदाधिकारी महामंत्री अजय भसीन के साथ कुम्हारी में बन रहे सब्जी व फल मंडी में आवश्यक सुविधाओं को जोडऩे, दुकान के साथ चबुतरा, व्यापारियों के लिए विश्रामालय, वाहन पार्किंग व सब्जी वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था एवं सब्जी फ्रेश करने के लिए वाटर टैंक की व्यवस्था की मांग रखते हुए सब्जी मंडी सुव्यवस्थित करने आवेदन दिया।

महामंत्री अजय भसीन ने मंडी बोर्ड से मांग को आवश्यक बताते हुए बताया कि व्यवस्थाएं सम्पूर्ण होंगी तो व्यापार बढ़ेगा। अगर व्यवस्थाएं पूर्ण होंगी तो ग्राहक भी मंडी में संतुष्ट होगा औऱ ग्राहक की संतुष्टि व्यापार वॄद्धि का कारण बनेगी। मंडी बोर्ड के महेंद्र सवन्नी ने सारी मांगो को ध्यान से सुना व सभी मांगो को उचित व जायज बताते हुए हर संभव संशोधन का आश्वासन दिया।

महेन्द्र सवन्नी ने चेम्बर की सक्रियता पर खुशी जाहिर करते हुए चेम्बर को शासन व व्यपारियो के बीच सार्थक सेतु बताया। उन्होंने कहा कि अजय भसीन व्यापार व व्यापारियों के लिए ही समर्पित है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।