‘प्यार करो, पैसे हम देंगे’, कंपनी दे रही है गजब का रोमांटिक ऑफर, शादी करवाकर ही ….

Ajab Gajab: एक समय था, जब वक्त पर लोगों की शादी हो जाया करती थी| इस काम का ज़िम्मा घर के बड़े लोग उठाया करते थे| उनकी पसंद से लड़की या लड़का ढूंढा जाता था और सही समय पर शादी हो जाती थी| हालांकि अब माहौल बदल चुका है और युवा शादी और शादीशुदा ज़िंदगी से दूर भागते हैं| ऐसे में हर संभव प्रयास किए जाते हैं कि उन्हें शादी के लिए मनाया जा सके|

अब तक शादी के लिए आपने परिवार और मम्मी के प्रेशर के बारे में सुना होगा और इसे अनुभव किया होगा| हालांकि पड़ोसी देश चीन में एक कंपनी अपने कर्मचारियों को डेटिंग के लिए उकसा रही है, वो भी पैसों का लालच देकर| सुनने में ये आपको अजीब लग सकता है, लेकिन वाकई ये दिलचस्प ऑफर दिया जा रहा है|

कंपनी कर रही है मम्मी वाला काम
दक्षिणी चीन की एक कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए वर्कप्लेस कम और मैचमेकिंग वाला काम ज्यादा कर रही है| उन्होंने कर्मचारियों की खुशी का ध्यान रखते हुए हर वो कोशिश शुरू कर दी है, जो उन्हें शादी के रास्ते पर ले जाए| Guangdong General Labour Union को हाल ही में जानकारी मिली कि शेनज़ेंग की कैमरा कंपनी Insta360 गजब का रोमांटिक ऑफर दिया है| कंपनी ने वादा किया है कि अगर कर्मचारी सिंगल है और वो किसी को डेट करने वाली पोस्ट कंपनी के डेटिंग प्लेटफॉर्म पर डालता है तो उसे $9 यानि 800 रुपये दिए जाएंगे| ये ऑफर 11 नवंबर से शुरू हुआ था और अब तक 500 कर्मचारियों ने ऐसी पोस्ट डाल दी है| ऐसे में 1 लाख ज्यादा की रकम बांटी जा चुकी है|

इतना ही नहीं कोई अगर इस ऑफर से तीन महीने तक एक ही रिश्ते में बना रहता है, तो उसे अलग से बोनस भी दिया जाएगा| सिर्फ कपल को ही नहीं उनके मैचमेकर को भी करीब 12 हज़ार रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी| कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का मकसद कर्मचारियों की खुशी और उनके किसी से कनेक्ट होने के सेंस को बढ़ाना है| इस पर कमेंट करते हुए कंपनी के कर्मचारी ने कहा – मेरे रिश्ते के लिए मेरी मम्मी से भी ज्यादा उत्सुकता मेरी कंपनी को है| वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछना शुरू कर दिया- क्या यहां पर हायरिंग हो रही है?