MP-UP जानें वालों को होगी परेशानी…रेलवे ने 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें शेड्यूल

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही हैं। इस बीच, बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले नौरोजाबाद स्टेशन को 24 से 30 नवंबर के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक मेमू और एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके साथ ही 23 से 29 नवंबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, गोंदिया-बालघाट- नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी ।

रेलवे के मुताबिक भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, बिलासपुर-रींवा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 2 दिसंबर, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 1 दिसंबर, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर, लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 25 और 28 नवंबर, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 26 और 29 नवंबर, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 और 29 नवंबर, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 27 एवं 30 नवंबर, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 24 एवं 26 नवंबर, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 एवं 27 नवंबर तक रद्द रहेंगी।

इसी तरह दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 25, 27 एवं 29 नवंबर, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 26, 28 और 30 नवंबर, चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 26, 28 और 30 नवंबर, अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 26, 28 और 30 नवंबर, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 23 से 30 नवंबर, चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 24 नवंबर से 1 दिसंबर को रद्द रहेगी।