5 पारियों में 3 शतक लगाने वाले Sanju Samson, अब बने कप्तान, फिर बरसाएंगे चौके-छक्के
Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर है| साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है| 23 नवंबर से शुरू होने जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है| संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 T20I मैचों की सीरीज में 2 शतक ठोककर भारत को 3-1 से सीरीज जिताने में अहम रोल अदा किया था|
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का शेड्यूल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा| केरल की टीम अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर को सर्विसेज के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी| ग्रुप ई में केरल के साथ गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड, और आंध्र प्रदेश की टीमें शामिल हैं| केरल अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगा|
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया| उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20I में शतक लगाया था| फिर साउथ अफ्रीका दौरे के पहले T20I में लगातार दूसरा शतक लगाकर इतिहास रचा| संजू लगातार दो T20I शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे| हालांकि, इसके बाद दो मैचों में वह डक पर आउट हुए, लेकिन सीरीज का अंत एक और शतक के साथ किया|
केरल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सचिन बेबी की कप्तानी में खेला था, लेकिन अब संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरी तरह से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे|
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम इस प्रकार है
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नुमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद, अज़हरुद्दीन, बासिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासिथ, ए स्कारिया, अजनास ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बासिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधिश एमडी