छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने सौहार्द बिगाड़ने वाली तकरीरों पर लगाया प्रतिबंध, अब ऐसा करने पर लेनी होगी अनुमति
रायपुर। मस्जिदों में राष्ट्र विरोधी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली तकरीरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए आगे से ऐसा करने लिए बोर्ड की अनुमति जरूरी होगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और देश के सूफी इस्लामिक बोर्ड ने इस निर्देश का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह निर्देश पूरे भारत में लागू होना चाहिए।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की सभी मस्जिदें राज्य वक्फ बोर्ड के अधीन हैं। वक्फ बोर्ड ने तकरीर को लेकर प्रदेश के सभी मस्जिदों के लिए एक आदेश जारी किया है। इसमें साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ की मस्जिदों के मुतवल्लीयों को मस्जिद में धार्मिक तकरीर/प्रवचन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के राजनीतिक, सामाजिक समरसता तथा आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले या शासन विरोधी तकरीर/प्रवचन पर रोक लगए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, धार्मिक तकरीर/ प्रवचन के अतिरिक्त मुतवल्ली को यदि किसी अन्य विषय पर जमात के समक्ष कोई तकरीर/ प्रवचन देना है तो वक्फ बोर्ड के वाट्स एप ग्रुप में इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मस्जिद, मंदिर, गिरिजाघर तथा गुरुद्वारा ये सभी इबादत के स्थान हैं। यहां पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।