13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 12 महीने में ठोके 49 शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा, IPL में हुई पैसों की बरसात

वैभव सूर्यवंशी| इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले ही एक खिलाड़ी की चर्चा हर तरफ हो रही थी| बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव सूर्यवंशी नीलामी में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे| महज 13 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले बच्चे पर तमाम फ्रेंचाईजी की नजर थी|

13 साल के वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं| उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम 30 लाख की बेस प्राइस के साथ रजिस्टर कराया था| राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उनको 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया|

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में रणजी खेलना शुरू जबकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपना रणजी ट्रॉफी में 15 साल में किया था| वैभव सूर्यवंशी ने पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में इसी साल रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू किया है| बाएं हाथ के इस बैटर ने डेब्यू के बाद से ही चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है|

वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट करियर की शुरुआत महज 5 साल में हो गई थी| बिहार में समस्तीपुर के ताजपुर में रहकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था| समस्तीपुर के पटेल ग्राउंड में वो कोचिंग के लिए जाया करते थे| 10 साल की उम्र में पटना जाने का फैसला लिया और पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा से सीखना शुरू किया|

वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं| उन्होंने समस्तीपुर की तरफ से हेमंत ट्रॉफी खेलते हुए लीग और सुपर लीग मिलाकर पूरे बिहार में सबसे ज्यादा रन बनाए| इस दौरान वैभव ने तीन सेंचुरी ठोकी जबकि तीन अर्धशतक भी उनके नाम रहे| ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में 13 साल 188 दिन की उम्र में इंटरनेशनल शतक बनाने वाले वैभव सबसे युवा बैटर बने थे|

बिहार के इस प्रतिभाशाली बच्चो का चयन वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में के लिए किया गया| चंडीगढ़ जाकर उन्होंने बिहार की तरफ से एक शतक तीन अर्धशतक बनाया| यहां पर भी वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले बैटर बने|

रीसेंट पोस्ट्स