Jharkhand CM Oath: हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के सीएम पद की शपथ, प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री बने

download

Hemant Soren oath ceremony: हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार (28 नवंबर) को चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ वह प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के बन गए। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Bloc) के बड़े नेता शामिल हुए। इनमें ममता बनर्जी, शरद पवार और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे दिग्गज भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने।

मोरहाबादी मैदान में हुआ भव्य आयोजन  
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में हुआ। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 में से 56 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए शहर में यातायात और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

जनता को भरोसे के लिए जताया आभार 
जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जीत झारखंड की जनता की आकांक्षाओं की जीत है। उन्होंने कहा, “हम राज्य को शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बनाने की दिशा में काम करेंगे।” शपथ ग्रहण से पहले सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से राज्य के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।

रीसेंट पोस्ट्स