Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में धमाका, पुलिस को सफेद पाउडर जैसी चीज मिली, NSG की टीम कर रही जांच

नई दिल्ली। प्रशांत विहार में गुरुवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। यहां बंसी स्वीट्स के पास संदिग्ध धमाका होने की खबर है। इस धमाके से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, अभी धमाके के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है। मौके पर फायर बिग्रेड की चार गाडियां, पुलिस टीम और NIA की टीम मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, यह धमाका 11 बजकर 48 मिनट पर हुआ है। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह धमाका स्कूटर में हुआ है। इस धमाके से एक ऑटो चालक भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरों की मानें, तो जांच टीम को मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, अभी जांच की जा रही है, जल्द ही इस घटना से जुड़ी सही जानकारी दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था। इस धमाके से स्कूल की दीवार को भी नुकसान पहुंचा था और पूरे इलाके में धुआं फैल गया था। इसके अलावा कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तार नहीं कर सकी है।