कोहरे से थमी रफ्तार…आज से 76 दिन तक ये ट्रेन रहेगी रद्द, UP-बिहार जाने से पहले पढ़ें पूरा शेड्यूल
बिलासपुर| कोहरे से एक बार फिर ट्रेनों की रफ्तार थमने वाली है। दरअसल, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ अब कोहरा भी छाने लगा है। इसकी वजह से हर साल की तरह तीन महीने उत्तर भारत के अंतिम छोर तक जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहती है। इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस भी शामिल है, जो आज से यानी 2 दिसंबर से अल्टरनेट डे पर 76 दिन कैंसिल रहेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन दोनों ही दिशाओं में रद्द रहेगी। उत्तर भारत में पड़ने वाले कोहरे की वजह से ये निर्णय लिया गया है। कोहरे की वजह से रेलवे लाइन दिखाई नहीं देने की वजह से ट्रेनें घंटों विलंब से चलती हैं। कभी–कभी तो ट्रेन अपने समय से 24 से 30 घंटे तक विलंब से चलती है।
रेलवे प्रशासन ने तीन महीने पहले ही इसकी तैयारी कर रिजर्वेशन सर्वर में फीड कर दिया था। इससे रद्द तिथियों में रिजर्वेशन की क्लोज हो गया था। इससे यात्रियों को सहूलियत हो गई। सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल करने की पूरी प्लानिंग उत्तर पूर्व रेलवे की है। ट्रेन अल्टरनेट डे पर रद्द रहेगी। इसलिए अप एवं डाउन दोनों ही दिशाओं में ये ट्रेन कैंसिल रहेगी। उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच अलग-अलग तारीखों में नहीं चलाने का निर्णय लिया है।
छपरा से इन तारीखों में नहीं चलेगी
छपरा-दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 15159 सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर माह में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसंबर 2024 को जनवरी माह में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी 2025 को तथा फरवरी माह में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी 2025 को नहीं चलेगी।
दुर्ग से इन तारीखों में नहीं चलेगी
दुर्ग से छपरा जाने वाली ट्रेन नंबर 15160 सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर माह में 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसंबर 2024 को, जनवरी माह में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी 2025 को तथा फरवरी माह में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी 2025 को नहीं चलेगी।