रायपुर जिले में बड़ी संख्या में तबादले, हटाए गए सालों से थानों में जमे पुलिसकर्मी

रायपुर| रायपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में आरक्षक और प्रधान आरक्षक और एएसआई के ट्रांसफर किए गए हैं। ​​रायपुर के SSP संतोष सिंह ने जिला स्तर पर ट्रांसफर की बड़ी करवाई की है। एसएसपी संतोष सिंह ने एक साथ कुल 290 ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के तबादले किए हैं।

इस कार्रवाई में कई सालों से थानों में जमे पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता से हटाया गया है। कुछ दिन पहले ही ssp संतोष सिंह ने कार्रवाई के संकेत दिए थे। कुछ थानों के पुलिसकर्मियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं :-

रीसेंट पोस्ट्स