छत्तीसगढ़ के इन चार शहरों में चलेंगी 240 ई बसें, इन जिलों में पहले शुरू होगी सेवा
रायपुर| छत्तीसगढ़ के चार शहरों ने ई बस सेवा शुरू होने जा रही है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग—भिलाई और कोरबा में प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना शुरू होगी। इसके लिए सरकार ने 67.40 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर दी है।
सीएम साय ने लिखा कि राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और कोरबा जैसे चार प्रमुख शहरों में प्रधानमंत्री ई बस सेवा के तहत 240 की बसें शुरू होने जा रही हैं। जिसके संचालन के लिए हमारी सरकार ने 67.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। यह बसें कम कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करने के साथ ऊर्जा दक्षता में भी सुधार लाएगी, नागरिकों को आरामदायक सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का भी अनुभव मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा के लोग जल्द ही इको-फ्रेंडली और सुगम परिवहन का अनुभव करेंगे. प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत इन चारो शहरों में कुल 240 ई-बसों का संचालन किया जाएगा. यह योजना ना केवल नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, कम कार्बन उत्सर्जन और ऊर्जा दक्षता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की पहल से इस योजना को तेजी से अमल में लाने के लिए कदम उठाए गए हैं|
शहरों में 240 ई-बसों का होगा संचालन
सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) को नोडल एजेंसी और संबंधित जिलों में अरबन पब्लिक सर्विस सोसाइटी को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। इस योजना के तहत बस डिपो और बीटीएम पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए कुल 67.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत रायपुर में 100, दुर्ग-भिलाई में 50, बिलासपुर में 50 (35 मीडियम और 15 मिनी) और कोरबा में 40 (20 मीडियम और 20 मिनी) ई-बसें संचालित की जाएंगी। ये बसें शहरी परिवहन को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल बनाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-बस सेवा शहरी परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। नागरिकों को किफायती और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। योजना के क्रियान्वयन के लिए संरचना तैयार की गई है। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सुडा ने चारों शहरों में बस डिपो और बीटीएम पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की हैं जिसमें रायपुर के लिए 27.23 करोड़, दुर्ग-भिलाई के लिए 17.75 करोड़, बिलासपुर के लिए 11.45 करोड़ एवं कोरबा के लिए 10.97 करोड़ स्वीकृति किए गए हैं।