बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन आज
भिलाई। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन आज 3 दिसंबत को को किया गया है। मंगलवार को 2 बजे राजेंद्र पार्क चौक दुर्ग स्टेडियम के पास आक्रोश रैली एवं ” धरना प्रदर्शन ” हिंदू रक्षा मंच एवं सर्व समाज द्वारा रखा गया है। इस धरना प्रदर्शन में सभी धार्मिक संगठनों के सामाजिक प्रमुख, सभी अल्पसंख्यक समाज शामिल होंगे।
मदन सेन ने बताया कि इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा बांग्लादेश हिंदू भाई बहनों की हत्या, आगजनी, तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, घरों में आग लगा देना, जिंदा जला देना, स्वामी चिन्मय प्रभु के गिरफ्तारी कर स्वामी के साथ बांग्लादेश सरकार द्वारा आमानवीय व्यवहार कर जेल में डाल देना इन घटनाओं को लेकर सर्व समाज एवं हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित है।
इसी क्रम में श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा भी हिन्दू रक्षा मंच के बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो नहीं प्रताड़ना व अत्याचार के विरोध में मंच के समर्थन में शामिल होने के लिए मंगलवार को दोपहर 1 बजे सेक्टर 9 बंगले में एकत्रीकरण कार्यक्रम तत्पश्चात दुर्ग राजेंद्र पार्क के लिए प्रस्थान होंगे।