राजीव गांधी PG कॉलेज में गुस्साए छात्रों ने गेट पर लगाया ताला, सेमेस्टर रिजल्ट से थे नाराज…

अम्बिकापुर| राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में LLB 4TH सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। LLB के चौथे सेमेस्टर में लगभग 75 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इस बात से गुस्साए छात्रों ने PG कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्राचार्य ने जांच के बाद छात्र हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।

जानकारी के मुताबिक, जुलाई महीने में कॉलेज प्रबंधन ने PG कॉलेज के 4TH सेमेस्टर का एग्जाम लिया था। इस परिक्षा में 160 छात्र शामिल हुए थे। रविवार शाम कॉलेज प्रबंधन ने LLB 4TH सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया। इसमें 30 छात्र फेल हो गए और 80 छात्रों का बैक लगा है। कुल 50 छात्र ही परिक्षा में पास हुए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद फेल होने वाले आक्रोशित छात्रों ने राजीव गांधी PG कॉलेज के मेन गेट पर ताला लगा दिया और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा दुर्भावनावश उनको फेल किया गया है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि, कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती। यहाँ तक की कॉलेज के पास इन्वर्टर तक नहीं है। बिजली गुल होने की स्थिति में परीक्षाएं अगले दिन के लिए टाल दी जाती हैं। जो छात्र छात्रहित में आवाज उठाते हैं उनकों जानबूझकर फेल किया गया है। पहले भी कॉलेज में अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन हुए हैं, लेकिन किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ है।

PG कॉलेज के प्राचार्य रिजवानुल्ला ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की और कहा छात्रों की कॉपियों की फिर से जांच की जाएगी। हालांकि प्राचार्य की बातों से प्रदर्शनकारी छात्र संतुष्ट नहीं हुए। छात्र बोनस अंक दिए जाने की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं छात्रों ने न्याय न मिलने की स्थति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद आंदोलन समाप्त हुआ तब जा के कॉलेज क्लास शुरू हो सकी।