जनदर्शन में ग्रामीणों का अनोखा विरोध, भूमि पूजन का पत्थर लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
कोण्डागांव| कोण्डागांव जनदर्शन में सोमवार को ग्रामीणों के विरोध का एक अनोखा मामला सामने आया। डोंगरीगुड़ा (गिरलपदर) गांव के ग्रामीण सांस्कृतिक भवन के निर्माण कार्य की अनदेखी से नाराज होकर भूमि पूजन के पत्थर को कलेक्टर कार्यालय लेकर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्थर कलेक्टर कार्यालय में लौटा दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, डोंगरीगुड़ा गांव में 3 जुलाई 2023 को पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके बाद निर्माण स्थल पर नींव खोदी गई, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का आहरण हो चुका है, लेकिन निर्माण नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थर वापस ले लिया।
मौके पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने स्पष्ट किया कि भूमि पूजन प्रशासकीय स्वीकृति के बाद ही किया गया था। उन्होंने कहा, यदि निर्माण नहीं हुआ है, तो यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। इधर इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सांस्कृतिक भवन उनके गांव के लिए महत्वपूर्ण है और इसकी शीघ्र निर्माण की मांग की।