SECL के इंस्पेक्शन पर पहुँचे कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, उत्पादन-उत्पादकता का किया मूल्यांकन

बिलासपुर| मंगलवार 03 दिसंबर को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के निरीक्षण पर पहुँचे। जहाँ पर उन्होंने दौरान SECL के तीनों मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका और कुसमुंडा में खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उत्पादन-उत्पादकता का मूल्यांकन भी किया। इस दौरान CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं डायरेक्टर्स भी उनके के साथ मौजूद रहे।

चेयरमैन प्रसाद ने निरीक्षण की शुरुआत कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट से की। उन्होंने सभी डिपार्टमेंटल एवं कोंट्रेक्चुयल पैच में जाकर खनन कार्यों का इंस्पेक्शन किया। इसके साथ ही उन्होने इन-पिट कन्वेयर सिस्टम का भी इंस्पेक्शन किया। उन्होने कोर टीम से चर्चा करते हुए खदान में उत्पादन एवं डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी ज़ोर दिया।

कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट से वो दीपका एवं गेवरा मेगाप्रोजेक्ट गए जहां उन्होने खनन गतिविधियों का इंस्पेक्शन किया एवं खदान के परफॉर्मेंस की समीक्षा की। उन्होने खदान प्रबंधन को वित्तीय वर्ष के शेष दिनों के लिए उत्पादन योजना और कोयले की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए भी गाइड किया।

उन्होंने उत्पादन एवम ओबी गतिविधियों में तेज़ी लाने के लिए नीलकंठ इन्फ्रा को ज़्यादा मशीनें उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होने FMC के तहत इन-पिट कन्वेइंग सिस्टम को समयबद्ध तरीके से शुरू करने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने SECL की मेगा प्रोजेक्ट्स में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एरिया प्रबंधन को सोलर ट्री लगाने की बात भी कही।

फील्ड इंस्पेक्शन के बाद प्रसाद ने SECL के टॉप मैनेजमेंट की उपस्थिति में तीनों मेगा प्रोजेक्ट के रीजनल जनरल मैनेजर्स और हेड्स ऑफ़ डिपार्टमेंट्स के साथ एक समीक्षा बैठक की।

रीसेंट पोस्ट्स