महिला अकाउंटेंट ने किया ऐसा काम….स्कूल प्रशासन के पैरों तले से खिसकी जमीन

रायपुर| राजधानी के महावीर अंग्रेजी स्कूल गुढ़ियारी में महिला अकाउंटेंट द्वारा लाखों का घोटाला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला अकाउंटेंट ने स्कूल के बच्चों की फीस में करीब 6.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। यह मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी महिला अकाउंटेंट ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली और इस दौरान कुछ पेरेंट्स ने स्कूल से पुरानी फीस की रसीदें मांगी।

जब स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि बच्चों को पक्की रसीदें देने के बजाय कच्ची रसीदें दी गई थीं और फीस का पैसा स्कूल के खाते में जमा नहीं किया गया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला अकाउंटेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गुढ़ियारी पुलिस के अनुसार, आरोपी सविता साहू ने 12 नवंबर 2022 से महावीर अंग्रेजी स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर कार्य करना शुरू किया था। स्कूल के ऑडिट में लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू की। जुलाई में सविता ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली थी, और इस दौरान जब कुछ पेरेंट्स रसीद लेने स्कूल आए, तो उन्हें सही रसीद नहीं दी गई। इस जांच में यह पता चला कि सविता साहू ने बच्चों की फीस से जुड़े लगभग 6 लाख 17 हजार रुपये स्कूल के खाते में जमा नहीं किए थे। स्कूल प्रबंधन ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ गुढ़ियारी थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

 

रीसेंट पोस्ट्स