अमित शाह 13 दिसंबर से रहेंगे तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, रायपुर और जगदलपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल…देखें डिटेल्स

रायपुर| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। HM विजय शर्मा ने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर की शाम को रायपुर आएंगे। 14 दिसंबर को रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट कलर सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर इसी दिन HM अमित शाह जगदलपुर जाएंगे।

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। फिर गृहमंत्री अमित शाह एक पुलिस कैंप का निरीक्षण करेंगे। HM शाह शहीद परिवारों और नक्सली घटनाओं में दिव्यांग हुए आमजनों से मिलेंगे। फिर कमांडर्स व पुलिस जवानों के साथ डिनर करेंगे। HM शाह 14 दिसंबर को रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। अगले दिन 15 दिसंबर को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे पर​ निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केशकाल घाट में भाजपा भ्रस्टाचार कर रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि नगरनार स्टील प्लांट प्राइवेट हाथों में देने की भाजपा क्या तैयारी कर रही है? अभी भी प्लांट विनिवेश की सूची में है, भाजपा को अपनी राय स्पष्ट बताना चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि भाजपा के आदिवासी मंत्री केदार कश्यप के क्षेत्र में छात्र टॉयलेट में रह रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स