ड्राइवर बनकर व्यापारी का अपहरण कर लूटपाट करने वाला 16 महीने बाद गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार

जशपुर| कुनकुरी के एक व्यापारी का अपहरण कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को घटना के 16 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी झारखंड के सेन्हा थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

बता दें कि अपहरण और लूट की इस वारदात की रिपोर्ट 2 अगस्त 2023 को कुनकुरी के निवासी नंदन गुप्ता ने थाने में दर्ज करवाई थी। आरोपी को दबोचने टीम बनाकर झारखंड भेजा गया था। जब इस लंबित प्रकरण की फाइल खुली तो एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित की। कुनकुरी पुलिस की टीम ने रांची जाकर आरोपी की पतासाजी की और आरोपी नौशाद अंसारी पिता नूरहसन अंसारी उम्र 41 वर्ष निवासी सेन्हा को गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापारी नंदन गुप्ता ने बताया था कि वह भाड़े में ट्रक चलवाता है। ट्रक में कोयला परिवहन उसका मुख्य व्यवसाय है। उसके पूर्व परिचित एक ड्राइवर ने उसे ट्रक ड्राइवर नौशाद खान निवासी लोहरदगा के बारे में बताया था, जो कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था। नंदन ने नौशाद को अपनी ट्रक का ड्राइवर रखने के लिए उससे संपर्क किया था।

मिलने और बातचीत के लिए नौशाद ने नंदन को कुनकुरी थाना क्षेत्र के खंडसा गांव के स्थित राजू ढाबा में बुलाया था। जब व्यापारी नंदन वहां पहुंचा तो नौशाद ने व्यापारी नंदन गुप्ता को खींचकर स्कार्पियो में बैठा लिया। और तीनों उसे लेकर झारखंड की ओर निकल गए।

तीनों आरोपी स्कार्पियो में नंदन को रांची ले गए। वहां ले जाकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसकी सोने की चैन, अंगूठी, कैश और एटीएम कार्ड छीन लिया। आरोपियों ने एटीएम का पासवर्ड पूछकर जगह-जगह घूम-घूमकर आरोपी के खाते से 2 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए। जबतक अकाउंट खाली नहीं हो गया, आरोपियों ने नंदन को अपने साथ रखा। इसके बाद आरोपियों ने उसे रांची के बस स्टैंड में छोड़ दिया और छत्तीसगढ़ लौट जाने की बात कही। फ़िलहाल इस मामले के फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स