दूल्हे के दोस्त करते हैं दुल्हन को Kiss, शादी की अजीबो गरीब परंपरा

Ajab Gajab: ये दुनिया अजीबो-गरीब किस्से और कहानियों से भरी हुई है। भारत में जूते चुराई, भाभी द्वारा देवर को कजाल लगाने, घोड़ी को चने खिलाने या सुहागरात पर पति को दूध का एक गिलास पिलाने जैसी कई शादी से जुड़ी परंपराएं हैं। शादी-ब्याह की परंपराएं सिर्फ भारत में ही नहीं निभाई जाती है। बल्कि, कई देश भी हैं जहां शादी से जुड़ी अतरंगी परंपराएं हैं।

स्वीडन में क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान एक अनोखी परंपरा को अपनाया जाता है। इस दौरान शादी समारोह में दूल्हा नहीं बल्कि उसके दोस्त-यार दुल्हन को चूम सकते हैं। इस अनोखी शादी की परंपरा में दूल्हे को भी दुल्हन की सहेलियां और अविवाहित महिलाएं Kiss करती हैं। रिवाज के तहत दुल्हन को छोड़कर दूल्हा चला जाता है और फिर शादी समारोह में मौजूद सभी युवा और अविवाहित पुरुष दुल्हन को Kiss करते हैं। ऐसे ही दूल्हे को भी महिलाएं किस करती है। सुखी विवाह की शुरुआत करने के लिहाज से इस तरह की परंपरा अपनाई जाती है।