दुर्ग रेंज में 8 दिसंबर से फिर शुरू होगा फिजिकल टेस्ट, दोबारा जारी होंगे प्रवेश पत्र

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती पर रोक हटने के बाद 8 दिसबंर से भिलाई के बटालियन में फिर से फिजिकल टेस्ट होगा। दुर्ग संभाग के अंतर्गत दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी। आईजी दुर्ग के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। इन्हें फिर से प्रवेश पत्र भी जारी किए जा रहे हैं। 8 दिसंबर के लिए जिनके प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं वे रविवार को फिजिकल के लिए बुलाया गया है।

बता दें छत्तीसगढ़ में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इस दौरान दुर्ग रेंज के लिए तीन जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के लिए सातवीं बटालियन परिसर भिलाई में भर्ती शुरू हुई थी। इस बीच पुलिस कर्मियों के बच्चों को दी जाने वाली विशेष छूट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। याचिका का सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 27 नवंबर को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 4 दिसंबर को हाईकोर्ट ने फिर से सुनवाई कर भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी। जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय की बेंच ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को ही छूट मिलनी चाहिए। अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में फिर से आरक्षक भर्ती का रास्ता खुल गया।

न्यायालय के आदेश के बाद दुर्ग रेंज में 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज जांच के लिए 8 दिसंबर के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, वे अपने तय समय और डेट के अनुसार अपना फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे। अभ्यर्थी जिनको 27 नंबर से 6 दिसंबर के बीच तिथियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। वो भर्ती में रोक लगने की वजह से फिजिकल नहीं दे पाए थे। उनको फिर से नया प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। वे सभी नई तिथि और समय पर आकर फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे।

रीसेंट पोस्ट्स