खुर्सीपार में आधीरात युवक की हत्या, सिर पर बोल्डर पटककर ले ली जान…. हिरासत में संदेही
भिलाई। दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधीरात को युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है। आधीरात शराब पीने के बाद विवाद हुआ और बोल्डर सिर पर पटक उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस के साथ शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर अंवति बाई लोधी भवन के पीछे नहर के पास की है। घटना का समय आधीरात लगभग 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान मिनीमाता नगर निवासी लोकेश्वर बंजारे के रूप में हुई है। जिस जगह पर हत्या की गई है वहां बड़े बोल्डर पर खून ही खून लगा हुआ है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं रात में ही एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर भी मौके पर पहुंच गए। रात में ही शव को सुपेला के मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।
इधर घटना के बाद पुलस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव नाम का युवक है जो उसी क्षेत्र का ही रहने वाला है। मृतक लोकेश्वर बंजारे के साथ अजय यादव भी मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार की रात को उसी के बुलाने पर लोकेश्वर उससे मिलने गया था। साथ में कुछ और दोस्त भी थे। सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद इनके बीच विवाद हुआ। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा है कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि यह केवल आशंका है पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
घटना की सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने रात को ही दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आधी रात की घटना है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि शराब पीने के बाद आपस में विवाद हुआ होगा। फिलहाल मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा। एएसपी राठौर ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।