छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे होंगे अपग्रेड, हाईलेवल पुल भी बनेंगे… केन्द्र सरकार ने दिए 147 करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले नेशनल हाइवे को अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही हाईलेवल पुल व पुलिया का निर्माण भी शुरू होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 147 करोड़ से ज्यादा की राशि रिलीज की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी का आभार जताया है।

बता दें डेवलपमेंट वर्क के लिए केन्द्र सरकार ने लगातार फंड मिल रहा है। इसी कड़ी में भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में उच्च स्तरीय पुल तथा नेशनल हाईवे क्रमांक एनएच 153 के उन्नयन तथा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सी फोर लेन सड़क निर्माण के लिए कुल 147 करोड़ 26 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार जाताया है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग में चुलहट नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ 88 लाख रुपए और राष्ट्रीय राजमार्ग 153 रायगढ़-सराईपाली मार्ग के चंद्रपुर सेक्शन में 2 लेन एवं उन्नयन कार्य के लिए 99.13 करोड़ रुपए तथा नेशनल हाईवे क्रमांक 130 सी में गरियाबंद नगरीय क्षेत्र में फोर लेन सड़क निर्माण के लिए 43.25 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

 

रीसेंट पोस्ट्स