रांची व खुर्दा रेलमंडल में पावर ब्लाक, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रूट बदला

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न रेलमंडलों में अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल एवं ईस्ट कोस्ट रेल्वे के खुर्दा रेल मण्डल में ट्राफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रांची रेल मंडल में यह कार्य के लिए दिनांक 12 से 26  दिसंबर 2024 तक किया जाएगा  एवं ईस्ट कोस्ट रेल्वे के खुर्दा रेल मण्डल में दिनांक 07 से 08  दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। इसके कारण  छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं 8 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस पूरी से 4 घंटे 50 मिनिट देरी से रवाना होगी।

परिवर्तन मार्ग से चलने वाली गाडियां

  • दिनांक 18 दिसम्बर, 2024 को गाडी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी।
  • दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी।
  • दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी।