सावधान! मसाज पार्लर में जाने से पहले हजार बार सोच लें, भरी जवानी में हो गई एक सिंगर की मौत
Singer Death After Neck Twisting Massage: आजकल रील्स किसी भी तरह की चीजों को पॉपुलर बना देती है| हाल के दिनों में आपने कई रील्स देखें होंगे जिसमें खुद को डॉक्टर कहने वाले किसी व्यक्ति को हल्का सा छूता है और हर ज्वाइंट से चट-चट की आवाज निकाल देता हैं| सामने वाला व्यक्ति एकदम रिलेक्स हो जाता है| लोगों को लगता है कि कितना बड़ा जादू हो गया| किन इसी तरह से गर्दन में ट्विस्ट कराने के चक्कर में 20 साल की एक लड़की की भरी जवानी में मौत हो गई| मामला थाईलैंड का है| पिछले 8 दिसंबर को जिंदगी और मौत का जंग लड़ रही थाईलैंड की लोक गायिका चायादा पराओ होम की आईसीयू में मौत हो गई|
टीओआई की खबर के मुताबिक चायादा अक्टूबर से अपनी हेल्थ का अपडेट सोशल मीडिया पर दे रही थी| वह गर्दन में दर्द का इलाज कराने के लिए पार्लर जाती थी| लेकिन यह इलाज इतना भारी हो गया कि इसी की वजह से मौत हो गई| चायादा ने लिखा कि अक्टूबर में गर्दन का इलाज कराने पार्लर गई जहां पर पहले सेशन में नेक ट्विस्टिंग टेक्निक से गर्दन को चटकाना शुरू किया| पहले सेशन के दो दिनों बाद ही उसकी कमर और गर्दन में दर्द होने लगा| इसके बावजूद वे दूसरी बार भी गई और फिर से वही कहानी शुरू हो गई| इस बार बहुत ज्यादा दर्द के साथ गर्दन में स्टीफनेस भी बढ़ गई| दो सप्ताह के अंदर वह बिस्तर पर आ गई और हिलना-डुलना भी बंद हो गया|
हैरानी की बात यह है कि चायादा की मां भी मसाजर थी और वह खुद भी इस बारे में पढ़ी थी| इसके बावजूद वह इस टेक्निक के साइड इफेक्ट से वाकिफ नहीं थी और उसे कभी महसूस नहीं हुआ कि इसका खामियाजा खतरनाक हो सकता है| इन सबके बाद भी वह तीसरा सेशन लेने के लिए पार्लर गई और वहां फिर से नेक ट्विस्टिंग मसाज कराई| इस बार दूसरे मसाजर ने उनकी गर्दन की हड्डियां चटकाई| इस बार उसे बहुत खतरनाक तरीके से गर्दन में सूजन हो गई| गर्दन पर बहुत बड़े-बड़े नीले-भुरे चकते उभरने लगे| इसके बाद लगातार उनकी ऊंगलियां कांपने लगी| फिर बाए हाथ में सुन्नापन आ गया| नवंबर तक उसकी बॉडी के आधे अंग पैरेलाइज्ड हो गए और वह बिस्तर पर आ गई| अंततः आईसीयू में 8 दिसंबर को उनकी मौत हो गई|
मौत की असली वजह
एक्सपर्ट का कहना है कि गर्दन की हड्डियां चटकाने से गर्दन से दिमाग की ओर जाने वाली धमनियां डैमेज हो गई| इसी धमनियों से दिमाग में खून का सप्लाई होता है| धमनियों के डैमेज होने से खून का सप्लाई कम हो गया और इस कारण दिमाग में ऑक्सीजन भी पहुंचना कम हो गई| फिर सूजन और इंफेक्शन के कारण दिमाग काम करना बंद कर दिया| एक्सपर्ट के मुताबिक अगर गर्दन की धमनियों को नुकसान पहुंचता है तो इससे स्ट्रोक, मांसपेशियों में कमजोरी और पैरालाइसिस तक हो सकता है| ऐसे में यदि आप भी इस तरह कि बिना प्रशिक्षित मसाजर या हड्डियां चटकाने वाले डॉक्टर के पास जाते हैं तो इससे पहले हजार बार जरूर सोचिए|