लाइव और लीनियर प्रोग्रामिंग का लाइसेंस लेने का प्रयास

नई दिल्ली । पता चला है कि अमेज़न अपने प्राइम वीडियो प्लैटफॉर्म में 24/7 लाइव प्रोग्रामिंग फीचर लाने की योजना बना रही है, जिसे यूज़र्स को नया एक्सपीरिएंस मिल सके। टेक न्यूज साइट प्रोटोकॉल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्राइम वीडियो में नए चैनल लाइव न्यूज़, गाने, खेल, अवार्ड शो, फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के अलावा विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण हो सकता है। सूत्रों से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेज़न सक्रिय रूप से लाइव और लीनियर प्रोग्रामिंग का लाइसेंस लेने के फिराक में है। प्राइम वीडियो की टीम ने कहा, हम प्राइम वीडियो लीनियर टीवी टीम के लिए एक अनुभवी उत्पाद प्रबंधक की तलाश कर रहे हैं, ताकि अमेज़न पर ग्राहक 24/7 लीनियर प्रसारण टीवी के माध्यम से अच्छा कंटेंट पा सकें। हालांकि प्राइम वीडियो ने लाइव प्रोग्रामिंग को शामिल करने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अगर आने वाले समय में अमेज़न ये सुविधा लाता है तो बाकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स और डिजनी प्लस को अलग करने में मदद कर सकती है। कंपनी अमेजन प्राइम के लिए 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल देती है। प्राइम मेंबर को बहुत सारे फायदे मिलते है, जिसका सबसे बड़ा फायदा सामान खरीदने पर होता है।

रीसेंट पोस्ट्स