43 साल में 12 बार शादी और तलाक, वो भी एक ही आदमी से, झन्ना गया सुनने वालों का दिमाग…
Ajab Gajab: एक वक्त था, जब शादियां हो जाती थीं, तो भी सांसें छूटने के साथ ही खत्म होती थीं| धीरे-धीरे वक्त बदला और रिश्ते उतनी ही जल्दी टूटने लगे, जितनी जल्दी जुड़ते थे| आजकल तो शादी जितने धूमधाम से होती है, लोग उतने ही कायदे से अपने तलाक को भी अनाउंस करते हैं और कई बार तो पार्टी भी देते हैं|हालांकि आज हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे बिल्कुल अलग है|
कपल शादी के कुछ सालों बाद तलाक ले लें, ये कोई नई बात नहीं है| ऑस्ट्रिया में एक ऐसे कपल की कहानी सामने आई है, जिन्होंने एक-दूसरे से पिछले 43 साल में 12 बार तलाक लिया और शादी की| ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ये अजीबोगरीब केस सामने आया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है|
43 साल में 12 बार शादी और तलाक
वियना का रहने वाला एक बुजुर्ग जोड़ा तब हेडलाइंस में आ गया, जब पता चला कि उसने पिछले 43 साल में एक-दूसरे से ही 12 बार शादी की और फिर 3-3 साल के अंतर पर तलाक लिया| आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों हुआ होगा? पहले पूरी कहानी जानिए| बुजुर्ग महिला के पति की मौत साल 1981 में हो गई थी| उसके बाद उसने एक दूसरे शख्स से शादी की| पड़ोसियों के मुताबिक कपल में काफी प्यार है और वे आदर्श जोड़े की तरह पिछले 43 साल से एक साथ एक ही घर में रहते हैं| उनके बीच कोई मतभेद भी नहीं हुआ| फिर आखिर ये हर ढाई-तीन साल के बाद तलाक लेकर दोबारा शादी करते क्यों थे?
दरअसल ऑस्ट्रिया के कानून के एक लूपहोल का फायदा ये जोड़ा 43 साल से उठा रहा था| यहां की नीति के मुताबिक अगर कोई महिला विधवा होने के बाद अकेली रहती है, तो उसे सरकार की ओर से $28,300 यानि 24 लाख रुपये का भत्ता देती है| ऐसे में महिला जितनी बार लीगल तौर पर तलाक लेती थी, उतनी बार उसे सरकारी भत्ता मिलता था| ये मामला तब खुला जब मई, 2022 में 12वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट गई| जब जांच हुई तो पता चला कि वो एक ही आदमी से शादी करके भत्ता पाने के लिए तलाक ले रही थी| अब कपल पर फ्रॉड का मुकदमा दायर हुआ है| चूंकि उनका 12वां तलाक फाइनल नहीं हुआ था, ऐसे में दोनों पर संयुक्त रूप से मुकदमा चलेगा|