‘जज साहब, ये अपना पति नहीं बेच रही’, कोर्ट पहुंच गई सौतन, बीवी को दे चुकी है 1 करोड़, फिर भी नहीं दिया तलाक!

चीन| आपने अगर 90 के दशक की फिल्में देखी होंगी, तो आपको श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘जुदाई’ ज़रूर याद होगी| अपने तरह के अलग कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म में श्रीदेवी अपने ही पति को 1 करोड़ रुपये में बेच देती है| ये तो फिल्मी बात थी, लेकिन पड़ोसी देश चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो सुर्खियों में है| आप भी इसे सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे|

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला चीन के फुजियान प्रांत का है| यहां पर रहने वाले एक शख्स का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी| आखिरकार सौतन ने पत्नी से एक डील करने की कोशिश की| उसने 2 करोड़ 37 लाख रुपये पत्नी को ऑफर किए और कहा कि पति को छोड़ दे| फिर जो हुआ, वो बेहद दिलचस्प कहानी है|

‘पैसे ले लो, पति को छोड़ दो’
हान सरनेम वाले शख्स की शादी साल 2013 में यांग से हुई थी| उनकी दो बेटियां भी हैं| इसी बीच हान का अफेयर अपने ही ऑफिस की एक सहकर्मी शी से हो गया| उनके इस रिश्ते से एक बेटा भी हुआ, जो 2 साल का है| शी अब इस रिश्ते को नाम देना चाहती थी, ऐसे में उसने हान की पत्नी यांग को 2 करोड़ 37 लाख रुपये के बदले अपने पति को तलाक देने के लिए कहा| इस समझौते के तहत उसने यांग के अकाउंट में 1,39,93,569 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए| इसके सालभर बाद भी जब यांग ने उसे तलाक नहीं दिया, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे और उसके खिलाफ केस भी कर दिया|

पत्नी ने जब पैसे लेने के बाद भी सौतन के लिए पति को तलाक नहीं दिया, तो वो शी भड़क गई| पहले ही पति की कीमत चुका चुकी सौतन ने ये मामला कोर्ट तक पहुंचा दिया| हालांकि यहां पर जज ने उसे एक वैधानिक शादी को खराब करने का आरोपी बना दिया| इतना ही नहीं पति-पत्नी पहले ही तलाक के लिए 30 दिन के समय के एग्रीमेंट को साइन कर चुके थे, ऐसे में पैसे वापस देने का सवाल ही नहीं है| दूसरी तरह शादी में रहते हुए हान ने अपने अवैध रिश्ते पर करीब 7 करोड़ खर्च किए थे, जो पति-पत्नी की साझा संपत्ति थी| ऐसे में पत्नी इसमे से अपना शेयर मांग सकती है| कुल मिलाकर ये केस हान और उसकी प्रेमिका पर ही भारी पड़ गया| सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि हान की पत्नी को न्याय मिल गया|