इरफान ने अरुण बन बुआ-भतीजी से किया रेप, पति को नींद की गोलियां खिला पत्नी से बनाता था संबंध
रेवाड़ी| गुरुग्राम से सटे रेवाड़ी में एक मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर पहले एक विवाहित महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर साथ लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं आरोपी ने पिस्तौल के बल पर महिला की नाबालिग भतीजी से भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय उसे थाने से भगा दिया।
आरोप है कि पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराने की भी जहमत नहीं उठाई। इतना ही नहीं जांच अधिकारी ने लड़की की अनपढ़ मां से कागजों पर दुष्कर्म के स्थान पर छेड़छाड़ की शिकायत लिखवा डाली और मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक जब हिन्दू संगठनों को लगी तो मामला एसपी तक जा पहुंचा।
यह मामला नगर की एक गोशाला का है, जहां कई वर्षों से एक परिवार रह रहा था। इस परिवार की विवाहिता से हापुड़ यूपी का एक युवक संपर्क में आया। उसने अपना नाम अरुण बताया और कहा कि वह एक चूड़ी की दुकान पर काम करता है। अरुण विवाहिता को अपनी मोहब्बत के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और पूरी रात उसके घर पर भी रहता। महिला के पति को नींद की गोलियां खिलाकर सुला दिया जाता था। पति इस प्रेम प्रसंग से अनजान था। इस दौरान अरुण ने मौका पाकर विवाहिता की नाबालिग भतीजी से भी पिस्तौल के बल पर दो बार दुष्कर्म किया। उसने लड़की को धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसके चाचा और पिता को गोली मार देगा। कुछ दिन बाद अरुण विवाहिता को साथ लेकर फरार हो गया। बाद में पता चला कि अरुण असल में मुसलमान है और उसका नाम इरफान खान है।
मामले में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने कहा कि इतने गंभीर मामले में पुलिस की लापरवाही शर्मनाक है। वहीं, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरपर्सन कुसुमलता ने कहा कि काउंसलिंग में लड़की ने सारी आपबीती बताई।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के आरोपों पर हिंदू संगठन द्वारा पीड़ित परिवार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया। वहां कमेटी ने मेडिकल कराकर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बावजूद महिला जांच अधिकारी मेडिकल कराने की बजाय गोशाला में छोड़ आई। शनिवार को हिन्दू संगठन के पदाधिकारी एक बार फिर पीड़ित परिवार को एसपी कार्यालय लेकर गए और न्याय की गुहार लगाई।
महीपाल, अतिरिक्त प्रभारी, मॉडल टाउन थाना ने कहा, ”शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। पूरी जांच का जिम्मा महिला अधिकारी संगीता को दिया गया है।”