अमित जोगी ने ट्वीट कर चौकाया, कहा गुरु घासीदास बाबा जयंती में भाजपाइयों को ना करें आमंत्रित
बिलासपुर| छजका नेता अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए सतनामी समाज के लोगों से अपील कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़ी विचारधारा के व्यक्तियों को बाबा गुरु घासीदास की जयंती कार्यक्रमों में आमंत्रित न करें।
बता दें, अमित जोगी का यह ट्वीट गुरु घासीदास जयंती के दो दिन पूर्व आया है और इस ट्वीट में उन्होंने कहा जानकारी दी है। बताया है कि अब तक उन्हें 141 जयंती कार्यक्रमों का निमंत्रत मिलता है। इनमें से 98 कार्यक्रमों में भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे ऐसे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे जहां बाबा गुरु घासीदास को भगवान का अवतार बताने वाले लोग शामिल होंगे।
अमित जोगी के इस तरह से अचानक गुरु घासीदास जयंती के पूर्व ट्वीट कर भाजपाइयों के प्रति विरोध को साफ प्रदर्शित कर रहा है। ऐसे में यह एक ट्वीट राजनीति की दृष्टि से काफी चर्चा का विषय बन सकता है। क्योंकि इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने साफ तौर पर भाजपाइयों का विरोध किया है।
बाबा गुरु घासीदास 18वीं शताब्दी के महान संत थे। उन्हें सतनाम पंथ का प्रवर्तक माना जाता है। उन्होंने समाज में जाति-पाति और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई। बाबा ने सतनाम के सिद्धांत को अपनाने और जीवन में सत्य को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। सतनामी समाज आज भी उनकी शिक्षाओं का पालन करता है।