ओझा को सचिन का विकेट लेने पर मिली थी घड़ी

नई दिल्ली । स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने पर विशेष उपहार के तौर पर एक घड़ी मिली थी। प्रज्ञान साल 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम डेक्‍कन चार्जर्स में शामिल थे। इस दौरान टीम के एक सहमालिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले उनसे सचिन को आउट करने पर उपहार देने की बात कही। प्रज्ञान ने कहा, ‘यह दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल का वाकया है। डरबन में हमारा मैच मुंबई इंडियंस से था।’ मैच से पहले टीम के एक सहमालिक मेरे पास आए। वह मुझे बचपन से जानते हैं। उस समय मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, उसी को देखते हुए उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं सचिन का विकेट लेता हूं तो वह मुझे एक विशेष उपहार देंगे।’
ओझा ने बताया, ‘तब मैंने उनसे कहा कि अगर मैंने सचिन पाजी का विकेट लिया तो मुझे एक घड़ी चाहिए। वह जानते थे कि मैं घड़ी का शौकीन हूं। अगले दिन ऐसा हो भी गया। मुझे सचिन पाजी का विकेट मिला। टीम मालिक ने अपना वादा निभाया और मुझे घड़ी उपहार में दी।’ इस मैच में प्रज्ञान ने शानदार प्रदर्शन कर डेक्‍कन चार्जर्स को 12 रन की जीत भी दिलाई थी। वह मुंबई इंडियंस टीम में लंबे समय तक सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं। यहां तक कि सचिन के संन्‍यास वाली टेस्‍ट सीरीज ही प्रज्ञान ओझा के लिए भी आखिरी साबित हुई थी।

रीसेंट पोस्ट्स