कांकेर में पकड़ाया 40 लाख का इनामी नक्सली, नक्सलियों ने बैनर टांगकर की सुरक्षित कोर्ट में पेश करने की मांग
कांकेर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। ताजा मामले में सुरक्षाबलों ने कांकेर क्षेत्र में 40 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ने में सफलता पाई है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन नक्सलियों ने कांकेर के अंतागढ़ क्षेत्र में बैनर पोस्टर टांगकर इनामी नक्सली नेता प्रभाकर के पुलिस कस्टडी में होने व उसे सुरक्षित कोर्ट में पेश करने कहा है।
दरअसल कांकेर के अंतागढ़ क्षेत्र में रविवार को एक बैनर देखा गया जो कि नक्सलियों द्वारा लगाया गया। बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने प्रभाकर के पुलिस कस्टडी में होने की बात कही है। नक्सलियो ने प्रभाकर को सुरक्षित कोर्ट में पेश करने की मांग बैनर के माध्यम से की है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बताया है। दो दिन पहले 19 दिसम्बर को प्रभाकर को घेराबंदी कर पकड़े जाने की खबर सामने आई थी लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की। अब नक्सलियों के लगाए गए पोस्टर से पता चल रहा है कि इनामी नक्सली प्रभाकर पुलिस की हिरासत में हैं।
नक्सली नेता प्रभाकर कई घटनाओं में शामिल रहा है। इस पर लगभग 40 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। प्रभाकर वर्तमान में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर बताया जा रहा है, जो कि इसके पहले तक नक्सलियों के स्टेट जोनल कमेटी का मेंबर था और लंबे समय से उत्तर बस्तर डिविजन में सक्रिय है। प्रभाकर 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय है और वर्तमान में उसकी उम्र 53 साल है। बताया जा रहा है कि प्रभाकर बीमारी के कारण जंगल से बाहर आया था। वापस लौटते समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।