गोरखपुर में पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़की पत्नी…सड़क पर छिड़ा महिलाओं में दंगल
गोरखपुर | गोरखपुर में रविवार को पति-पत्नी और पति की प्रेमिका के बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला| मामला गाली-गलौज से शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर में मारपीट तक पहुंच गया| 2 महिलाओं के बीच सड़क पर मारपीट को देख राहगीर रुक कर तमाशा देखने लगे| गौरतलब है कि गुलरिहा थाना भटहट चौकी क्षेत्र के बरगदही तुर्रा नाला के पास रविवार को पति को प्रेमिका संग देख पत्नी भड़क गई| इसके बाद दोनों महिलाओं में मारपीट शुरू हो गई| सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला| हालांकि राहगीरों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ| इसके बाद पति पत्नी के साथ घर गया|
पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है| जहां एक महिला का पति अपनी प्रेमिका के साथ पिपराइच घूमने जा रहा था| पत्नी को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह खोजते हुए पिपराइच जा रही थी| रास्ते में जब वह महिला बरगदही कछरहवा टोला के पास पहुंची थी कि उसका पति, प्रेमिका के साथ आते दिख गया| इस पर पत्नी आग बबूला हो गई| मामला गाली-गलौज से शुरू हुआ| उसके बाद दोनों महिलाएं बाल पकड़कर सड़क पर मारपीट करने लगीं| महिलाओं के मारपीट को देख राहगीर रुक कर तमाशा देखने लगे|
वहीं प्रेमिका का आरोप है कि करीब 14 साल से इस युवक के साथ उसका संबंध है| उसके तीन बच्चे हैं| वह चाहती है कि युवक उसके साथ रहे| वहीं, महिला का आरोप है कि प्रेमिका उसके पति को अपने जाल में फंसा कर झूठा आरोप लगा रही है| काफी देर तक बीच सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा| राहगीरों के समझाने के बाद मामला किसी तरह मामला शांत हुआ| युवक की प्रेमिका भी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है|
मामले को बढ़ता देख स्थानीय लोगों और पुलिस ने हस्तक्षेप किया| दोनों महिलाओं को समझाया गया, जिसके बाद पत्नी अपने पति के साथ घर लौट गई| प्रेमिका भी इस घटनाक्रम के बाद अपने घर वापस चली गई| पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद खत्म करने की सलाह दी| यह घटना गोरखपुर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है| लोग इसे ‘सड़क पर लाइव शो’ की तरह देख रहे हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कई मीम्स भी बना रहे हैं|