पाकिस्तान में ट्रेन और बस के बीच भीषण हादसा, ज्यादातर सिख तीर्थयात्रियों समेत 29 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को बस और ट्रेन के बीच हुई भिड़ंत में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर सिख श्रद्धालु शामिल हैं। ये सभी सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के रहने वाले थे।

यह हादसा उस समय हुआ, जब लाहौर से 60 किलोमीटर की दूरी पर फारूकाबाद में एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही छोटी बस की टक्कर सामने से आ रही शाह हुसैन एक्सप्रेस से हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन कराची से लाहौर जा रही थी और यह हादसा तकरीबन दोपहर डेढ़ बजे हुआ।

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि टक्कर में कम से कम 29 लोग, जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे, मारे गए हैं।