बच्चे नहीं होने पर पति बोला-करूंगा दूसरी शादी, पत्नी ने कुल्हाड़ी मारकर ले ली जान…
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पत्नी ने कुल्हाड़ी मार कर पति की हत्या कर दी। 3 वर्ष पहले ही दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद बच्चा नहीं होने से पति लगातार पत्नी को छोड़ देने की बात कहता था। पत्नी को छोड़ दूसरी शादी करने की बात कहने पर पत्नी ने कुल्हाड़ी मारकर पति की हत्या कर दी। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।
कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के मैनपाट में रहने वाला 28 वर्षीय बलिराम मांझी जेसीबी चलाने का कार्य करता था। वह मूल रूप से नर्मदापुर के खालपारा का रहने वाला था। अपने काम की वजह से वह मैनपाट में रहता था। उसकी शादी 3 साल पहले 26 वर्षीया नईहारो के साथ हुई थी। शादी के 3 वर्षों बाद भी दोनों का कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसके चलते पति अपनी पत्नी से शिकायत करता था। बच्चे नहीं होने पर आए दिन ताना कसता था।
मंगलवार की रात दोनों ने एक साथ शराब पी। शराब के नशे में पति-पत्नी का आपस में फिर से बच्चे की बात को लेकर विवाद हो गया। पति बलिराम मांझी ने पत्नी नईहारो से कहां कि मुझे बच्चे चाहिए और तुमसे मुझे बच्चे नहीं हो रहे हैं इसलिए मैं दूसरी शादी करूंगा। इस बात से नाराज पत्नी ने घर में रखे कुल्हाड़ी से पति के कनपटी, चेहरे और सर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई।
आज बुधवार की सुबह रिश्तेदार बिहानू मांझी उनके घर पहुंचा और खून से लथपथ बलिराम का शव देख कमलेश्वरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को मौके से पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच करते हुए फरार पत्नी नईहारो बाई की तलाश भी जारी है।