रेलवे में नौकरी का अच्छा मौका, 10 वीं पास भी कर सकते हैं ट्राई, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, और दसवीं पास कर लिए हैं, तो ये खबर आपके काम की है। साउथ ईस्टर्न रेलवे जल्द ही अपनी अप्रेंटेसशिप पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के मूड में हैं वे जल्द ऐसा कर लें क्योंकि रजिस्ट्रेशन डेट 27 दिसंबर को खत्म हो रही है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in और iroams.com/RRCSER24/ जाना होगा। जानकारी दे दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी।
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (मैट्रिकुलेट या 10+2 परीक्षा प्रणाली में 10वीं कक्षा) कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) के साथ पास होना चाहिए और NCVT/SCVT द्वारा मिला ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है) भी होना चाहिए।