भिलाई में उद्योगपति से लाखों की ठगी, माल सप्लाई के नाम पर लाखों रुपए डकार गया रायपुर का कारोबारी

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के जरवाय में संचालित एक फैक्ट्री संचालक से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित उद्योग पति ने रायपुर के एक कारोबारी से डील की थी। इसके लिए  66 लाख 91 हजार 901 रुपए एडवांस भी दिया। इसके एवज में आधे से भी कम का माल सप्लाई किया और 38 लाख से ज्यादा की रकम डकार गया। रुपए वापस मांगने पर भिलाई के उद्योगपति को धमकी दी। इस मामले में उद्योगपति की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने रायपुर के कारोबारी के खिलाफ धारा सदर 420, 406, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ वेंचर्स एलएलपी नाम से जरवाय ग्राम में फैक्ट्री संचालित है। इसके संचालक पंकज शर्मा ने रायपुर निवासी गौरव कुमार से डील की थी। गौरव कुमार रायपुर के सुड्‌डू का रहने वाला है और सोलिटेयर स्टील इंडस्ट्रीज नाम से उसकी फर्म है। हम दोनों के बीच माल सप्लाई के लिए डील हुई और इसके एडवांस के तौर पर सोलिटेयर स्टील इंडसट्रीसज के आईसीआई बैंक खाता में 66,91,901 रुपए दिसंबर 2023 में हमारे बैंक से RTGS किया था।  इसके बाद 28 लाख 68 हजार 831 रुपए का माल मिला और शेष राशि 38 लाख 23 हजार 69 रुपए का माल नहीं मिला|

रुपए मांगने पर टालता रहा कारोबारी
इसके बाद पंकज शर्मा ने अपनी बची रकम वापस मांगी तो बाहर होने की बासत करते हुए गौरव कुमार ने वापस लौट कर माल सप्लाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने गोदाम का पता बताते हुए माल सुरक्षित रहने की बात बताई। इसके बाद जब पंकज शर्मा रायपुर में गौरव कुमार के बताए पते पर पहुंचा तो वहां कुछ भी नहीं था। इसके बाद गौरव कुमार को लगातार कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। अंतत एक दिन गौरव कुमार से मुलाकात हुई तो उसके गोदाम वाली बात बताई और रुपए वापस मांगे। इसके बाद वह भड़क गया और रुपए लौटाने से मना करते हुए धमकाने लगा।

पुलिस के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
जब इस मामले में पंकज शर्मा ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने 18 नवंबर 2024 को व्हाटसअप के माध्यम से बयान देने बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद 12 दिसंबर 2024 को बयान देने गौरव कुमार के घर पर नोटिस चस्पा किया गया इसके बाद भी वह थाने में उपस्थित नहीं हुआ। पीड़ित पंकज शर्मा ने बैंक खाते का स्टेटमेंट और गौरव कुमार से हुई वाट्सएप से हुई चैटिंग पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि गौरव कुमार ने पंकज शर्मा को विश्वास दिलाकर रकम ली और अपने अपने व्यापार में लगा दिया। इस तरह 38 लाख से ज्यादा की रकम फर्जी तरीके से ऐंठ ली। अब इस मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।