अश्लील Video वायरल करने की धमकी, बीकॉम की छात्रा को ब्लैकमेल कर क्लासमेट ने वसूले लाखों रुपए
भिलाई। स्कूल के वॉशरूम में छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। स्मृति नगर चौकी में इस संबंध में पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्रा वर्तमान में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। उसके क्लासमेट रहे एक छात्र व उसके भाई ने पहले पिता की बीमारी का बहाना बनाया और बात नहीं बनी तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड की। डर के मारे छात्रा ने पांच लाख से ज्यादा की रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर दी। इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को लगी तो उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने धारा 34, 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद रोड कोहका निवासी मुनीर खान प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी आलिया बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। वर्ष 2022-2023 में जिस स्कूल में वह पढ़ती थी वहां उतई बाजार चौक निवासी समीर वर्मा पिता केशव वर्मा नाम का लड़का भी पड़ता था इसके कारण उससे आलिया की जान पहचान थी। स्कूल छूटने के बाद भी आलिया से समीर की बात होती थी। इस बीच समीर वर्मा ने उसकी बेटी को बताया कि उसके पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया और इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है।
रुपए मांगने पर छात्रा ने नहीं होने की बात कही। इसके बाद भी समीर वर्मा लगातार छात्रा को रुपए देने के लिए अलग अलग तरीके से परेशान करता रहा। जब बात नहीं बनी तो समीर वर्मा के भाई राहुल वर्मा ने छात्रा को फोन किया और कहा कि स्कूल के समय में उसके भाई ने मोबाइल से उसका वॉशरूम वाला वीडियो रिकार्ड किया है। रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वीडियो की बात सुन छात्रा डर गई और समीर वर्मा के बताए अनुसार अलग अलग खातों में रुपए ट्रांसफर किए। छात्रा ने अपने पिता के एसबीआई खाते से शुभम, मयंक, प्रज्ञा, डोमेन्द्र, सत्यम, अजय कुमार, धनंजय आदि के खातों में अलग अलग तारीखों पर यूपी आई के माध्यम से 99,300 रुपए ट्रांसफर कराए।
इसके बाद राहुल वर्मा ने अपने खाते में 4 दिसंबर 2023 से लेकर 28 अगस्त 2024 तक 4 लाख 81 हजार 523 रुपए यूपीआई के माध्यम से डलवाया। मुनीर खान ने बताया कि सितंबर में वह बैंक गया और पासबुक प्रिंट कराने पर खाते से इतनी बार रकम ट्रांसफर किए जाने की बात पता चली। मुनीर खान ने जब अपनी बेटी से इसकी जानकारी ली तो उसे इस जालसाजी का पता चला। इसके बाद मुनीर खान अपनी बेटी के साथ 21 सितंबर 2024 समीर खान के घर गया तो उसकी मां ने गलती स्वीकारी और रुपए जल्द वापस करने का वादा किया। इसके बाद अब तक रुपए नहीं दिए। फोन करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा। समीर वर्मा व राहुल वर्मा ने छात्रा से कुल 5 लाख 80 हजार 823 रुपए हड़प लिए। फिलहाल इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।