रात 8 बजे फ्रेंड से बात कर रही थी गर्ल स्टूडेंट, बिरयानी बेचने वाले पर चढ़ा जवानी का बुखार, कर दिया बड़ा कांड
चेन्नई| तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है| आरोप में फुटपाथ पर बिरयानी बेचने वाले 37 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है| चेन्नई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी| पीड़िता यूनिवर्सिटी से जुड़े एक इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है| उसने अपनी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर 2024 को रात करीब 8 जब वह कॉलेज कैंपस में एक इमारत के पीछे अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी, तब उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी और उसके साथ छेड़छाड़ किया| ग्रेटर चेन्नई महानगर पुलिस ने एक बयान में बताया कि पीड़िता ने कोट्टूरपुरम महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है| मामले की जांच के लिए चार स्पेश टीम गठित की गई हैं|
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मिले सबूत और साक्ष्य के आधार पर कोट्टूर के गणसेकरन को इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है| संदिग्ध ने अपना इकबालिया बयान दिया है| वह फुटपाथ पर बिरयानी की दुकान चलाता है| पुलिस ने बताया कि वे इस कोण से भी जांच कर रहे हैं कि क्या आरोपी अन्य अपराधों में भी शामिल तो नहीं रहा है| यूनिवर्सिटी की इंटर्नल कंप्लेन कमेटी (आईसीसी) के सहयोग से जांच जारी है| अधिकारियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं| पुलिस ने कहा कि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी और संयुक्त रूप से सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी|
अन्ना यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार जे प्रकाश ने कहा कि संस्थान पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दे रही है और आईसीसी ने भी जांच शुरू कर दी है| उन्होंने कहा, ‘यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस जांच में पूरा सहयोग दे रहा है|’ इस बीच, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेन एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए) ने कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस के सामने प्रदर्शन किया| प्रदर्शनकारियों में शामिल एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि छात्रा का कैंपस के अंदर दो बाहरी लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया| इस घटना पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आई हैं| राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक महासचिव ईके पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताया और कहा कि यह शर्मनाक है|
तमिलनाडु के हायर एजुकेशन मिनिस्टर गोवी चेझियान ने इस घटना का राजनीतिकरण करने का प्रयास के लिए विपक्ष पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई की जा रही है| अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा| मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई तय की जाएगी| राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रवक्ता ए सरवनन ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था| उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा| सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने घटना की निंदा की और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है|