भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने मदद के लिए जुटाएं 13 लाख रूपये

नई दिल्ली । भारतीय के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों शरत कमल और जी साथियान ने कोरोना महामारी के दौरान खेल से जुड़े 130 से अधिक जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देने की तैयारी में है।उन्होंने चैरिटी फंड में 13 लाख रूपये से अधिक जुटा लिए हैं। पहले इनका लक्ष्य दस लाख रूपये इकट्ठा करके 100 सदस्यों की मदद करना था लेकिन पूर्व खिलाड़ी नेहा अग्रवाल की मदद से उन्होंने 13 लाख रूपये से अधिक जुटा लिए हैं और वे टेबल टेनिस समुदाय के 130 सदस्यों की मदद करके सभी को दस दस हजार रूपये देने वाले है।
अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के प्रमोटर वीता दाणी और नीरज बजाज ने भी योगदान दिया है। यह रकम उन खिलाड़ियों, कोचों और अंपायरों को दी जायेगी जिन पर महामारी की गाज बुरी तरह गिरी है। शरत ने कहा ,पहले हम सौ सदस्यों की मदद करना चाहते थे लेकिन पैसा अच्छा इकट्ठा होने के बाद 30 और को जोड़ने का फैसला किया है। हम रविवार तक दान ले रहे हैं जिसके बाद तय होगा कि कितनों की मदद करनी है। शरत और साथियान पहले चेन्नई में आठ स्थानीय कोचों की मदद के लिए एकत्र हुए थे।

रीसेंट पोस्ट्स